25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन बाद भी वन विभाग के किसी अधिकारी व कर्मी का नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रतुल

दो दिन बाद भी वन विभाग के किसी अधिकारी व कर्मी का नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रतुल

बालूमाथ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव शनिवार को बालूमाथ पहुंचे. यहां वे नगड़ा गांव गये. ज्ञात हो कि यहां जंगली हाथियों ने दो दिन पूर्व बड़े पैमाने पर फसल व सब्जी की खेती रौंदकर बर्बाद कर दिया था. श्री शाहदेव के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा व प्रदेश अजा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार भी मौजूद थे. इन लोगों ने बर्बाद फसल का मुआयना किया. श्री शाहदेव ने कहा कि दो दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग के किसी भी अधिकरी व कर्मी का घटनास्थल तक नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने वहीं से वन विभाग के अधिकारियों से बात की. पीड़ित परिवार से मिलकर नुकसान का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों को अविलंब उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. बताया कि वन विभाग की टीम रविवार को नगड़ा गांव जायेगी. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व जंगली हाथियों के झुंड ने नगड़ा गांव में कई किसान की फसलों को बरबाद करते हुए एक बैल को भी मार डाला था. मौके पर राजेंद्र साव, शिवनारायण साव, प्रवीण साव, गोपाल नाथ शाहदेव, आनंद साव, प्रयाग साव, भुनेश्वर साव, नेमा साव, पंकज साव, प्रकाश साव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारा धक्का, घायल

बालूमाथ़ रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत न्यू बस स्टैंड के समीप अज्ञात पिकअप वाहन ने रविवार को बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मुकेश उरांव पिता अर्जुन उरांव (ग्राम जबड़ा, चतरा) के रूप में की गयी. घटना के बाद घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार घायल मुड़मा मेला देखकर रविवार को बाइक से वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बालूमाथ न्यू बस स्टैंड के समीप पिकअप वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. इसके बाद वाहन फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel