23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण करने का निर्देश

लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण करने का निर्देश

लातेहार. जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की द्वितीय तिमाही की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2025-2026 में बैंको की उपलब्धियों पर चर्चा, सीडी रेशियों पर चर्चा, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक शाखाएं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), किसान क्रेडिट कार्ड, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमईएस), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (पीएमएफएमई), प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि, स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें. उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं बरतें निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करें. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी आखंडल सोरेन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक नरेन्द्र श्रीवास्तव, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक जे आर सोरेन तथा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. प्रशिक्षण शिविर कल से

बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व में शाकाहारी वन्य जीवों को आहार उपलब्ध कराने को लेकर ग्रासलैंड विकसित करने का काम किया जा रहा है. ग्रासलैंड को विकसित करने को लेकर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 नवंबर से किया गया है. जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पलामू टाइगर रिजर्व के सभी कर्मियों के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रशिक्षण शिविर का समापन 14 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel