12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौक पर अनावश्यक बसों को रोकने पर कार्रवाई का निर्देश

चौक पर अनावश्यक बसों को रोकने पर कार्रवाई का निर्देश

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नगर पंचायत लातेहार को शहर के धर्मपुर चौक और थाना चौक पर अनावश्यक रुकने वाले बसों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसा सुरक्षा नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार और ओवर स्पीडिंग के कारण होती है. उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल और सभी थाना प्रभारी को विशेष कर भारी वाहनों का ड्रंक एंड ड्राइव की जांच करने का निर्देश दिया है. पथ निर्माण विभाग को वन क्षेत्र में अनावश्यक झाड़ियों की सफाई एवं आवश्यकतानुसार साइनेज, रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ विभाग को दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान कर प्रोत्साहित करने एवं सभी सीएचसी सेंटर में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिवहन एवं पुलिस विभाग, थाना स्तर पर समन्वय स्थापित कर यातायात के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि नंबर प्लेट छुपाकर या उसमें छेड़छाड़ कर चलने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जाये तथा ऐसे वाहनों को जब्त कर थाना में रखा जाये. बैठक में एसडीओ अजय कुमार रजक व बिपिन दुबे, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत पथ निर्माण विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel