चंदवा़ मेन रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ के समीप संचालित क्रिएटिव एकेडमी परिसर में रविवार को बाल दिवस के मौके पर हेल्दी बेबी शो और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत चाचा नेहरू के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि की गयी. बारी-बारी से बच्चों ने भी चाचा नेहरू को पुष्प अर्पित कर नमन किया. बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके बाद स्कूल परिसर में ही चिकित्सकों ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया. हेल्दी बेबी को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे बच्चों के बीच कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, वाटर बॉटल रेस समेत अन्य मनोरंजक खेलों में बच्चों ने काफी मस्ती की. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी कई प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गयी थी. विद्यालय के निदेशक मनु गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष बाल दिवस पर बच्चों के फिटनेस व सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. बच्चों ने इस कार्यक्रम में काफी मस्ती की. मौके पर नीलेश कुमार, अभय कुमार, खुर्शीद आलम, ऊषा देवी, पूजा देवी, नीरज सोनी सहित शिक्षक निखिल कुमार, खुशी कुमारी, अमृत कौर, चंदा प्रसाद, वर्षा कुमारी, राखी कुमारी, कमल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

