चंदवा़ एनएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत नेवाड़ी व पन्नाटांड़ गांव के बीच रविवार की देर रात दो ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार लातेहार की ओर से गैस सिलेंडर लदा ट्रक चंदवा की ओर आ रहा था. वहीं, चंदवा से लातेहार की ओर लोहा का पाइप लोड ट्रक जा रहा था. उक्त स्थान पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहनों के आगे का हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पाइप लदे ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. इसकी सूचना चंदवा पुलिस को मिली. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. उसकी पहचान पिंटू कुमार (29 वर्ष), निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद एनएच-75 पर कुछ समय के लिए वाहन परिचालन बाधित रहा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

