12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि दी

मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि दी

बरवाडीह. सहायक अध्यापक संघ प्रखंड इकाई ने प्रखंड के तीन दिवंगत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान की़ सहायक अध्यापक संघ ने स्व जयराम सिंह, स्व रमन सिंह व स्व जमादार सिंह के परिजनों को 71500 रुपये उपलब्ध कराया है. इस मौके पर संघ के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सहायक अध्यापकों के प्रति राज्य सरकार का रवैया सौतेला है. प्रखंड अध्यक्ष मो शकील खान ने मृत सहायक अध्यापकों के परिजनों को तत्काल इपीएफ और कल्याण कोष का लाभ देने तथा प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है. प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव बबलू सिंह ने कहा कि सहायक अध्यापक नियमावली 2021 के तहत मृत अध्यापकों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. मौके पर अनुज कुमार सिन्हा, संरक्षक विजय यादव, अनिल सिंह, डिलेश यादव, मुकेश राम, युनुस अंसारी, जाकिर हुसैन, राजदेव सिंह, परमदेव सिंह, नरेश यादव, दशरथ सिंह समेत कई सहायक अध्यापक मौजूद थे. पर्यटन स्थलों के पास लगा सीसीटीवी कैमरा

महुआडांड़. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में जिला परिवहन विभाग लातेहार के निर्देश पर सभी चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. कैमरा लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बुधवार के दोपहर बाद सीसीटीवी कैमरा चालू हो गया. कैमरा लगने से आने जाने वाले पर्यटकों के गतिविधि सहित कई अन्य सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड व बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने वालों की कभी भी ऑनलाइन चालान कट सकता है. इसके अलावा अन्य गतिविधियों पर भी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से नजर रखी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel