बालूमाथ़ स्थानीय पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उक्त कंपनी के लोगों के पास से ठगी किये हुए छह लाख 10 हजार रुपये भी बरामद किया है. सोमवार को स्थानीय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी ने बताया कि पिछले शनिवार को लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरपा मोड़ स्थित दिनेश साव के मकान में फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर नाम से एक कार्यालय खोलकर आसपास के क्षेत्र के करीब तीन सौ लोगों से पशुपालन, सीएमएमइजीपी, पीएमइपीजी, पीएमएवाइ समेत अन्य लोन योजनाओं के नाम पर सब्सिडी के तहत लोन दिलवाने के लिए 100 फीसदी गारंटी दी जा रही है. प्रत्येक ग्रामीण से इसके लिये पांच से आठ हजार रुपये तक की मांग की जा रही है. अब तक कंपनी ने 18 से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली है. जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापेमारी टीम गठित हुई. त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरपा मोड़ स्थित उक्त ऑफिस पहुंचकर आवश्यक कागजात की जांच-पड़ताल की गयी. उपस्थित फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर के कर्मी ने बताया कि वे लोग कंपनी के मालिक गौरव सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इकट्ठा कर सरकारी योजनाओं के नाम पर लोन दिलाने का लालच देकर पैसे का उगाही करते हैं. अवैध रूप से की गयी उगाही में से प्रत्येक कर्मी को तीन से चार लाख रुपये हिस्सा दिया जायेगा. पुलिस की कार्रवाई में कार्यालय से कंपनी का कोई भी वैध कागजात नहीं पाया गया. पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. मौके पर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनकी हुई गिरफ्तारी : इनमें अब्दुल कुदुस अंसारी पिता गुलाम नबी (ग्राम लपंगा, पतरातु-रामगढ़), पीयूष कुमार अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल (रामगढ़) और अजय कुमार उरांव पिता नागदेव उरांव (ग्राम रोन्हे, बारियातू,लातेहार) शामिल है. इन तीनों के पास से कुल छह लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. इसके अलावे कंपनी का फाइनेंस सॉल्यूशन नामक बैनर, विभिन्न कैंपेन में भाग लेने का सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये. पुलिस ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 138/25 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को मंडल कारा लातेहार भेज दिया. कई जिलों में फैला है नेटवर्क : पुलिस ने बताया कि उक्त कंपनी द्वारा धनबाद, रांची, रामगढ़ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी करोड़ों रुपये की अवैध ठगी की जा रही है. छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, एसआइ गौतम कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

