चंदवा़ शनिवार की शाम चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ स्थित चंदवा थाना अंतर्गत हड़गड़वा गांव स्थित देननद पुल के समीप दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दोंनों बाइक पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. घटना के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये. एक बाइक पर सवार की पहचान राजा कुमार (आइओडब्ल्यू स्टाॅफ, टोरी) व इफ्तेखार अंसारी (इंजीनियरिंग स्टाॅफ, टोरी) के रूप में की गयी. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार की पहचान सुनील मुंडा व अनिल मुंडा (दोनों सगे भाई, तेतरटोला लोहरसी-चंदवा) के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां डॉ नीलिमा कुमारी की देखरेख में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. रेल कर्मी इफ्तेखार अंसारी व राजा कुमार के अलावे सुनील मुंडा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. घायल रेल कर्मी ने बताया कि वे महुआमिलान रेलवे स्टेशन से काम कर वापस टोरी स्टेशन लौट रहे थे. वहीं, सुनील व अनिल चंदवा बाजार से अपने घर तेतरटोला लौट रहे थे. इसी दौरान उक्त हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

