20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट व छेड़छाड़ मामले में चार गिरफ्तार, जेल गये

मारपीट व छेड़छाड़ मामले में चार गिरफ्तार, जेल गये

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के डीही गांव में मारपीट ओर छेड़छाड़ के मामले में सदर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने बताया कि गत बुधवार को डीही गांव के राहुल प्रसाद के घर में सयूब अंसारी पिता सफार अंसारी, इस्राफील अंसारी, अकबर अंसारी व गालीब अंसारी पिता मंसूर आलम के अलावा अज्ञात 20-25 लोग घर में घुसकर मारपीट की. घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया कि मारपीट में राहुल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हाे गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि अज्ञात हमलावरो की पहचान की जा रही है. उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. इस संबंध में सदर थाना में राहुल प्रसाद के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बालूमाथ़ बालूमाथ थाना कांड संख्या 22/2023 के फरार अभियुक्त अमन गुप्ता पिता बृजलाल प्रसाद गुप्ता (गोबरी टोला,बालूमाथ) के आवास पर बालूमाथ पुलिस ने गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. उक्त कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गयी है. इस संबंध में अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी अभिनव कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त अमन गुप्ता पर धारा कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह पिछले करीब दो वर्ष से फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गयी है. कहा कि अभियुक्त ने एक माह के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया तो निर्धारित समय सीमा के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस जवान व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel