12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध लकड़ी के कारोबार में शामिल पिता-पुत्र गिरफ्तार, 30 पीस चौखट जब्त

अवैध लकड़ी के कारोबार में शामिल पिता-पुत्र गिरफ्तार, 30 पीस चौखट जब्त

लातेहार ़ वन विभाग की टीम ने रविवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सखुआ की लकड़ी का अवैध 30 पीस चौखट जब्त किया है. जब्त चौखट का अनुमानित बाजार मूल्य 50 हजार रुपये बताया गया है. मौके से वन विभाग ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि वाहन चालक फरार होने में सफल रहा. रेंजर नंदकुमार मेहता ने बताया कि कुदाग और बेंदी के आसपास के जंगल से लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर रेलवे स्टेशन के बेंदी जाने वाले रास्ते पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन के बेंदी जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप वाहन (जेएच 01 एफएल -4944) को आते देखा. वाहन को रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें लगभग 30 पीस सखुआ का चौखट बरामद हुआ है. रेंजर श्री मेहता के बताया कि अवैध कारोबार में शामिल संजय शर्मा (भोला शर्मा) और भोला शर्मा (पिता स्व राजेश्वर शर्मा) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों शहर के शिवपुरी मुहल्ला निवासी हैं. वाहन चालक आशीष गुप्ता मौके से फरार हो गया. छापामारी अभियान में प्रभारी वनपाल पिंटू कुमार, वनरक्षी पवनदीप बेक, सूरज कुमार सिन्हा, जय जयेंद्र कुमार और बिरंजन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel