चंदवा़ स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सरोज देवी के अलावे बीडीओ चंदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव व पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू ने प्रखंड में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) व महिला ग्राम संगठन, बागवानी सखी, फूलों-झानो के लाभुकों को अतिथियों ने सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया. जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह व महिला ग्राम संगठन बेहतर कार्य कर रहीं हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एसएचजी काफी अच्छा कर रही है. विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. बीडीओ ने सभी समूह की महिलाओं से अपने कार्यों में निष्ठा व समर्पण की भावना बनाये रखने की अपील की. मौके पर जेएसएलपीएस के मुजिबुल आरफीन के अलावे लेखा सहायक, पीआरपी के सदस्य समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जेएसएलपीएस की टीम कर रही थी. कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
बरवाडीह. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बूथ लेवल एजेंट बनाये जाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता ने की. बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश यूथ कांग्रेस के समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस का असली बल बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं. बूथ मजबूत होगा तो पार्टी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेगी. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को संगठन के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए. प्रभारी विश्वनाथ पासवान ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. मौके पर सुरेश मिश्रा, राम नरेश यादव, अवधेश मेहरा, प्रेम कुमार अधूरा, असर्फी यादव, निजाम अंसारी, प्रेम कुमार सिंह पिंटू व सुजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

