लातेहार ़ जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले में शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में पीएम पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में स्कूलों में पोषाहार वितरण, मध्याह्न भोजन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय एवं पेयजल समेत अन्य विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति, मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता एवं समय पर संचालन, साथ ही विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं रख-रखाव की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने विद्यार्थियों को समय पर पोशाक एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने तथा मध्याह्न भोजन योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका की उपयोगिता बच्चों में कुपोषण दूर करने एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने में सहायक है. अतः सभी विद्यालयों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने व उन्हें आयरन की गोली खिलाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

