13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा स्टेशन से मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच नाबालिग सहित आठ मजदूर मुक्त

आरपीएफ लोहरदगा और एसआइबी की टीम ने लाेहरदगा स्टेशन से मानव तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

रांची. आरपीएफ लोहरदगा और एसआइबी की टीम ने लाेहरदगा स्टेशन से मानव तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं आठ मजदूरों को तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया है. इनमें पांच नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 39 वर्षीय मुनु उरांव के रूप में की गयी, जो लातेहार का रहने वाला है. उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मजदूरों को तमिलनाडु के कांचीपुरम मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था. इससे पहले आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. आरोपी व मुक्त कराये गये सभी मजदूरों को कानूनी कार्रवाई के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लोहरदगा को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर अर्बिंद कुमार, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, एलके मिश्रा और एसआइबी के सहायक उपनिरीक्षक निर्मल कुमार सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. तेज रफ्तार वैन ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, मौत प्रतिनिधि चंदवा. एनएच-99 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के समीप गुरुवार की शाम एक बेकाबू पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. इससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटाप पंचायत के बोरसीदाग गांव निवासी विशाल लोहरा पिता स्व. सिनोद लोहरा के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल विशाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉ. तरुण जोश लकड़ा ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसकी गंभीर स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही विशाल की मौत हो गयी. इधर घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन चंदवा-सेरक मार्ग से भागने की कोशिश करने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन ने पीछा कर पिकअप वैन को सेरक गांव के समीप से बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक विशाल लोहरा अपने एक मित्र के साथ चकला के नवाटोली में मेहमान गया था. यहां से वह बाइक की मदद से बोरसीदाग वापस लौट रहा था. हिसरी गांव के समीप बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर वह भी खड़ा था. तभी अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel