चंदवा़ सोमवार को एनएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत देवनद के समीप पलामू ढाबा के संचालक सुमित कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है. अपने घर से भटके एक युवक को उन्होंने उनके परिजन से मिलाने में मदद की पहल की है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक युवक नग्न अवस्था में उनके ढाबा परिसर में आया. वह भूखा था, उसने भोजन मांगा. युवक की माने तो वह दो दिन से भूखा था. उसकी स्थिति देख संचालक ने उसे पहले पहनने के लिए कपड़े दिये. फिर ढाबा में बैठाकर उसे खाना खिलाया. इसकी जानकारी उन्होंने मीडियाकर्मी मनोज मेहता व सुमित कुमार को दी. मीडिया कर्मियों ने युवक से बात की. इससे उसकी पहचान सुदामा बैइगा (पाली, उमरिया-मध्य प्रदेश) के रूप में हुई. संयोग से उसने अपने घर का नंबर भी बताया. इसके बाद मीडियाकर्मियों ने उनके परिजन से बात की. बेटे की मिलने की सूचना के बाद सुदामा की मां ने मामले की जानकारी पाली थाना को दी. इसके बाद पाली थाना के पुलिस अधिकारी ने चंदवा में मीडियाकर्मी से पूरी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट पाली थाना में दर्ज की गयी है. कहा कि एक-दो दिन के भीतर पुलिस टीम पाली से चंदवा पहुंचेगी. इसके बाद चंदवा पुलिस की टीम ढाबा परिसर पहुंची. युवक को अपने साथ थाना ले गई. सुदामा की मां मुलिया बाई बैगा व अन्य परिजन ने ढाबा संचालक व मीडियाकर्मियों का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

