चंदवा़ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा उर्फ रिकी ने जिला परिषद विभाग से इंदिरा गांधी चौक के समीप जिला परिषद कॉम्प्लेक्स में बने नये दुकानों का अविलंब आवंटन करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि यहां कॉम्प्लेक्स में कुल 14 नयी दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है, पर अब तक इसका आवंटन नहीं हो पाया है. ज्ञातव्य हो कि 20 नवंबर को दुकानों के आवंटन को लेकर खुली डाक प्रक्रिया आयोजित की गयी थी. पर, किसी कारणवश विभाग ने उस प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक पुनः निविदा प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. इसे लेकर विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जिससे आवेदकों में भारी असमंजस और नाराजगी है. उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई गरीब परिवारों ने अपनी जमा पूंजी तथा उधार लेकर 10-10 हजार रुपये का ड्राफ्ट बनाकर जमा किया था, जो अब फंसा हुआ है. इसके अलावा कुछ आवेदक ऐसे भी हैं, जो दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे थे. निविदा में भाग लेने के लिए काम छोड़कर गांव लौटे थे. दुकानों का आवंटन नहीं होने से वे आर्थिक और मानसिक परेशानी झेल रहे हैं. विनय ने जिला परिषद विभाग से मांग की है कि लंबित डाक प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर नवनिर्मित दुकानों का तत्काल आवंटन किया जाये जिससे दुकानों का व्यावसायिक उपयोग शुरू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

