8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिरहूल सेनेटरी पैड उत्पादन यूनिट के निरंतर संचालन को लेकर उपायुक्त से सहयोग की मांग

जिरहूल सेनेटरी पैड उत्पादन यूनिट के निरंतर संचालन को लेकर उपायुक्त से सहयोग की मांग

लातेहार ़ ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबन और स्वच्छता से जोड़ने की मुहिम अब और रफ्तार पकड़ेगी. चंदवा प्रखंड के चकला गांव में संचालित फूल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी ””””जिरहूल सेनेटरी पैड”””” उत्पादन यूनिट के निरंतर संचालन और विस्तार को लेकर उपायुक्त से गुहार लगायी है. बुधवार को उपायुक्त से मिलकर महिलाओं ने न केवल मार्गदर्शन मांगा, बल्कि उत्पाद के बेहतर मार्केटिंग के लिए सहयोग की अपील भी की. 12 महिलाओं को मिल रहा प्रत्यक्ष रोजगार : पंचायत की मुखिया रंजिता एक्का के मार्गदर्शन में चल रही इस यूनिट ने गांव की तस्वीर बदल दी है. शुरुआत में 10 महिलाओं के साथ शुरू हुए इस सफर में आज 12 महिलाएं सीधे तौर पर रोजगार पा रही हैं, जबकि दर्जनों अन्य अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रही हैं. महिलाओं ने बताया कि इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है. मार्च 2026 में खत्म हो रहा है एकरारनामा : प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत कराया कि यूनिट की स्थापना के समय हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सफलता कोल माइंस) और समूह के बीच दो वर्षों का एकरारनामा हुआ था. यह समझौता मार्च 2026 में समाप्त होने वाला है. ऐसे में यूनिट के भविष्य और कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति को लेकर महिलाएं चिंतित हैं. इन क्षेत्रों में सहयोग की मांग : सरकारी नेटवर्क, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से पैड के वितरण में सहयोग. स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराना ताकि बिक्री बढ़ सके. उत्पादन को विस्तार देने के लिए रॉ मटेरियल की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करना. इस मौके पर मुखिया रंजिता एक्का के साथ प्रमिला कुमारी, सविता देवी, आशा देवी, कनक देवी, संपत्ति देवी, बेबी देवी, मालती देवी, पुष्पा कुमारी, सीमा कुजूर, सुलेख देवी, मंजू देवी और पूनम कुमारी सिंह उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel