8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रजापति समाज की बैठक में जिला व प्रखंड कमेटी के गठन का निर्णय

प्रजापति समाज की बैठक में जिला व प्रखंड कमेटी के गठन का निर्णय

लातेहार. शहर के बजरंग होटल में रविवार को झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बरियातू प्रखंड सचिव सह विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति ने की. बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लातेहार जिला व प्रखंड कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. आगामी 23 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी डॉ रत्नप्पा कुम्हार जी की जयंती मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सोनू प्रजापति को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने पर लातेहार विधायक प्रकाश राम का आभार व्यक्त किया गया. बैठक का संचालन भीम प्रजापति ने किया. मौके पर आनंद प्रजापति, जतन प्रजापति, अजीत प्रजापति, डॉ रणधीर प्रजापति, राकेश प्रजापति, गोविंद प्रजापति, बसंत प्रजापति, संदीप प्रजापति, बैजनाथ प्रजापति, बिनेश्वर प्रजापति, सरजू प्रजापति, कामेश्वर प्रजापति, संतु प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, गुलाब प्रजापति, अधिवक्ता रमन कुमार महतो, पंकज प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, संजय प्रजापति, पप्पू प्रजापति, ताराचंद प्रजापति, संतोष प्रजापति, बहादुर प्रजापति, आदित्य प्रजापति, अनिल प्रजापति, भुवनेश्वर प्रजापति समेत प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे. युवक के साथ घरवालों ने की मारपीट

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के ओकिया गांव में रविवार को एक युवक के साथ उसके घर वालों ने जमकर मारपीट की. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान गोलू साव पिता अर्जुन साव के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार गोलू का रविवार को उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसे सुलझाने के दौरान गोलू साव के भाई आकाश साव, भगिना बादल कुमार समेत अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये़ यहां डॉक्टर ध्रुव कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel