15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन पर सो रहे बच्चे की तबीयत बिगड़ने से मौत

जमीन पर सो रहे बच्चे की तबीयत बिगड़ने से मौत

बालूमाथ़ थाना क्षेत्र के बालू गांव में बुधवार की तड़के जमीन पर सो रहे समीर कुमार (नौ वर्ष) पिता रोहित उरांव की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर झांड़फूंक कराने पहुंच गये. तड़के करीब तीन बजे से सुबह छह बजे तक गांव में ही उसकी झांड़फूंक करायी गयी. इस दौरान उसकी स्थिति और बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन उसे लेकर गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां चिकित्सक डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया. लातेहार ले जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह जमीन पर सोया था. तड़के तीन बजे उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. चिकित्सकों की माने तो किसी जहरीला जंतु के काटने से यह स्थिति बनी होगी. जिस वक्त बालक को अस्पताल लाया गया, उसका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे हो गया था. चिकित्सक ने कहा कि अगर समय पर बच्चे को लाया जाता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री समेत तीन घायल

चंदवा़. मंगलवार की देर शाम सासंग-सेरक-मासियातू पथ स्थित भेड़ाटोंगरी घाटी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चरकू उरांव पिता दसई उरांव एवं उनकी दस वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी (निवासी सेरक, चंदवा) गंभीर रूप से घायल हो गये. वे करमा पर्व को लेकर लातेहार स्थित स्कूल से बेटी को घर ला रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल पिता-पुत्री को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे तत्काल अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को 108 एंबुलेंस से रिम्स रेफर कराया. इसी बीच एक अन्य सड़क दुर्घटना में कुसुमटोला निवासी जोगेंद्र लोहरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने बताया कि उसे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने धक्का मारा. दोनों घटनाओं की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर विधायक प्रतिनिधि ने चिंता जताते हुए कहा कि एंबुलेंस व चिकित्सकों की कमी से घायलों की परेशानी और बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel