16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-75 पर होटल के पास झाड़ी से युवक का शव बरामद, परिजनों ने किया सड़क जाम

एनएच-75 पर होटल के पास झाड़ी से युवक का शव बरामद, परिजनों ने किया सड़क जाम

लातेहार ़ सदर थाना क्षेत्र के रांची-मेदनीनगर एनएच-75 पर कीनामाड़ इलाके के एक होटल के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके से एक बाइक भी बरामद की गयी है. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव झाड़ियों के बीच पड़े होने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. बाइक से की शव की शिनाख्त : दूसरी ओर ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि बरामद शव 19 दिनों से लापता चंदवा थाना क्षेत्र के बनहरदी ग्राम निवासी बालेश्वर उरांव के पुत्र मनोज उरांव का है. मौके से बरामद बाइक से शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी सोनी उरांव ओर उसके चाचा बिंदेश्वर उरांव ने की है. परिजनों ने बताया कि मनोज उरांव पिछले तीन दिसंबर की शाम बनहरदी से लातेहार में डेरा जाने की बात कह कर निकला था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब परिजनों ने पांच दिसंबर को चंदवा थाना में इसकी सूचना दी थी. परजिनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेक दिया गया है. शव मिलने की सूचना पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह और लातेहार थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. ज्ञात हो कि कई दिनों तक मनोज उरांव का कुछ भी पता नहीं चल पाने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गत 15 दिसंबर को सिकनी के पास एनएच-75 को जाम कर दिया था. ग्रामीणाें ने किया सड़क जाम : पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान नहीं किये जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणो ने सोमवार की देर शाम सीआरपीएफ कैंप से आगे शाह वन ढाबा के समीप एनएच-75 जाम कर दिया है. परिजन शव की पहचान करने तथा हत्या की आशंका जताते हुए हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सामाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel