8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चमरडीहा लंका सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी : विधायक

चमरडीहा लंका सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी : विधायक

बरवाडीह़ क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी हो गयी. विधायक रामचंद्र सिंह ने बहुप्रतीक्षित चमरडीहा–लंका रोड सहित कुल तीन महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और आवागमन काफी सुगम होगा. रविवार को विधायक ने अपने कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम प्रखंड के छिपादोहर में गोरा सिंह के घर से आंगनबाड़ी खेराही टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन करते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया. इसके बाद विधायक ने चमरडीहा लंका खड़िया गांव से होते हुए मंगरा गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का लंका गांव तीन मुहाना में गांव के बैगा भीम सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर व पूजा-अर्चना कर किया. इसके साथ ही विधायक ने केचकी पंचायत में भी पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि चमरडीहा लंका मंगरा रोड निर्माण होने से लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी. इस सड़क का निर्माण होने बरवाडीह से पलामू जिला को जोड़ने वाली रामगढ़-चैनपुर आने-जाने की सुविधा होगी. मौके पर एसडीपीओ भरत राम, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, थाना प्रभारी अनुराग कुमार, पूर्व मुखिया हुलास सिंह, मो नसीम अंसारी, अनिल कुमार सिंह, मनोज जायसवाल, अजय चंद्रवंशी, निजाम अंसारी, विजय बहादुर सिंह, प्रेम कुमार सिंह पिंटू,अमोद श्रीवास्तव, प्रेम कुमार अधूरा, शिव पूजन, अवधेश मेहरा, शिवानंद तिवारी, कुलेश्वर सिंह, कृष्ण प्रसाद, सुरेश यादव, हुलास सिंह, अनवर अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel