बालूमाथ़ लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी रविवार को प्रखंड के रजवार गांव पहुंची. यहां स्थानीय ग्रामीणों से मिलीं. उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान कई पंचायत प्रतिनिधि भी यहां मौजूद थे. ग्रामीणों ने यहां मुख्य रूप से रजवार पंचायत में प्रस्तावित रजवार कोल ब्लॉक (टीवीएनएल) को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त परियोजना यहां घुसने के लिए फर्जी ग्रामसभा व जनसुनवाई का सहारा ले रही है. स्थानीय रैयतों की भूमि अधिग्रहण के लिए साजिश रची जा रही है. उनकी बातों को सुनकर अनिता देवी ने मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की. स्पष्ट कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत किसानों की सहमति और विस्थापन नीति का लाभ देना जरूरी है. कोई भी कंपनी मूल रैयतों को जबरन बेदखल करने का प्रयास नहीं करें, अगर ऐसा हुआ तो जोरदार जन आंदोलन किया जायेगा. कंपनी के लोगों से कहा कि वे अधिग्रहण प्रक्रिया को पारदर्शी रखें. स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करें. ग्रामीणों से कहा कि वे हमेशा उनकी हक की लड़ाई में साथ खड़ी है. सभी लोगों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. ठंड को देखते हुए अलाव की मांग लातेहार. एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर स्थानीय लोगों ने अलाव की व्यवस्था कराने की मांग नगर प्रशासक राजीव रंजन से की है. ठंड को लेकर चौक-चौराहों और रैन बसेरा एवं बस स्टैंड परिसर में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

