12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपनियां नियम का पालन नहीं कर रही हैं

प्रखंड क्षेत्र में हिंडालको की चकला कोल परियोजना के साथ-साथ बंद पड़े एस्सार और अभिजीत पावर प्लांट से विस्थापित होने वाले चकला व जमीरा पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश राम ने बैठक की.

फोटो : 16 चांद 7 : विधायक को आवेदन देते लोग. प्रतिनिधि चंदवा. प्रखंड क्षेत्र में हिंडालको की चकला कोल परियोजना के साथ-साथ बंद पड़े एस्सार और अभिजीत पावर प्लांट से विस्थापित होने वाले चकला व जमीरा पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश राम ने बैठक की। इस बैठक में सजीव कुमार, प्रदीप राम, सुरेंद्र उरांव, बैजू मुंडा समेत कई ग्रामीणों ने कंपनियों पर हकमारी, अधिकारों का हनन और भूमि अधिग्रहण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि चकला पंचायत के नवाटोली, पड़ुआ, हरैया, अरंडियाटांड़ सहित अन्य गांवों की भूमि परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही है। वहीं दिवालिया घोषित एस्सार और अभिजीत पावर प्लांट की नीलामी प्रक्रिया एनसीएलटी कोर्ट में जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही हैं और विस्थापितों के साथ अन्याय हो रहा है। एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड को ओड़िसा एलॉय स्टील प्रा. लि. ने खरीद लिया है, लेकिन विस्थापितों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। फर्जी ग्रामसभा और जन सुनवाई के दस्तावेजों के जरिए कंपनियां स्थानीय लोगों को ठगने में लगी हैं। विधायक ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि फर्जी ग्रामसभा के सहारे जमीन हड़पने की कोशिश करने वाली कंपनियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा। बैठक में बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel