15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस पड़ाव परिसर की करायी गयी साफ-सफाई

स्थानीय इंदिरा गांधी चौक के समीप संचालित जिला परिषद बस स्टैंड परिसर की साफ-सफाई आखिरकार शनिवार को करायी गयी.

फोटो : 22 चांद 5 : मशीन से करायी जा रही सफाई. प्रतिनिधि चंदवा. स्थानीय इंदिरा गांधी चौक के समीप संचालित जिला परिषद बस स्टैंड परिसर की साफ-सफाई आखिरकार शनिवार को करायी गयी. लंबे अरसे के बाद परिसर की साफ-सफाई से आसपास के दुकानदारों ने संतोष व्यक्त किया है. ज्ञात हो कि एक दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिये बस पड़ाव की बंदोबस्ती जमील खान उर्फ बबलू खान ने लिया है. प्रभात खबर ने खबर प्रकाशित कर बस स्टैंड परिसर में गंदगी का अंबार की ओर संवेदक का ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके बाद शनिवार को बुलडोजर की मदद से बस परिसर में जमा कचरे को साफ करायी गयी. साफ-सफाई होने के बाद आसपास के दुकानदारों व यात्रियों ने राहत महसूस की है. संवेदक बबलू ने कहा कि बस पड़ाव की स्वच्छता व यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास होगा. स्पष्ट कहा कि बस स्टैंड के आसपास के दुकानदार व अन्य लोग परिसर के भीतर कचरा नहीं फेंके. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को आवेदन दिया जायेगा. बताते चलें कि जिला परिषद विभाग को चंदवा बस पड़ाव से हर साल लाखों रुपये का राजस्व मिलता है, बावजूद बस पड़ाव सुविधा विहीन है. यहां यात्रियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. बस भी पड़ाव के भीतर नहीं घुसती. करीब दो वर्ष पूर्व बना शौचालय भी अब तक बंद पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel