11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस प्रेम, शांति, भाईचारा और सेवा का संदेश देता है : पूर्व मंत्री

क्रिसमस प्रेम, शांति, भाईचारा और सेवा का संदेश देता है : पूर्व मंत्री

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी चर्च परिसर में क्रिसमस पर्व के अवसर पर युवा संघ द्वारा बनायी गयी आकर्षक चरनी का उद्घाटन बुधवार शाम बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह झामुमो के उपाध्यक्ष बैजनाथ राम, अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार व जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने चरनी का दर्शन किया और प्रभु यीशु मसीह के आगमन का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया. चर्च परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, सजावटी सामग्री और धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया था. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला. मौके पर पूर्व मत्री श्री राम ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, भाईचारे और सेवा का संदेश देता है. हमें इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए. एसडीएम श्री रजक और एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें आपसी सद्भाव, त्याग और मानवता की सेवा की प्रेरणा देता है. उन्होंने समाज में एकता बनाये रखने और जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया. मौके पर रिंकू राजन कश्यप, सेलेस्टीन कुजूर, आर्सन तिर्की, रोमी एक्का, अमन बखला, जर्दन खाखा, आनंद बेक, सैमन, सिमोन बेक, अलविंद आईद, आशिष लकड़ा, बिलियन कुजूर, सालमोन बैक, विकास लकड़ा, अल्मा पन्ना व रोशनी जीवन टोप्पो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel