महुआडांड़़ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक वर्ष होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गयी. इसमें सभी मुखिया ने एक स्वर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. गढ़बुढ़नी पंचायत की मुखिया रेणु तिग्गा ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा किसी भी तरह का फंड नहीं दिया जाता है. हम सभी पंचायत के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीणों को यह विश्वास होता है कि अधिकारी जब स्वयं पंचायत आ रहे हैं तो उनका कार्य भी जरूर होगा. लेकिन इस विशेष शिविर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों पर भी कार्य नहीं किया जाता है. जिसका सीधा असर हम सभी जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा पर पड़ता है. इसलिए इस वर्ष होने वाले सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए 15वें वित्त से मिलने वाला फंड भी पिछले डेढ़ वर्षो से रोक दिया गया है. जिससे पंचायत का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. मौके पर मुखिया प्रमिला मिंज, रोशनी, रीता खलखो, रेणुका टोप्पो, उषा खलखो, रेणु तिग्गा, रामबिशुन नगेसिया समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

