12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से भटके युवक को चंदवा पुलिस ने कटनी तक पहुंचाया, पाली पुलिस को सौंपा

घर से भटके युवक को चंदवा पुलिस ने कटनी तक पहुंचाया, पाली पुलिस को सौंपा

चंदवा़ मध्यप्रदेश के उमरिया जिला अंतर्गत पाली थाना से भटककर एक युवक सोमवार को चंदवा पहुंच गया था. उसकी पहचान सुदामा बैगा पिता दद्दू बैगा के रूप में की गयी थी. सोमवार को सुदामा को चंदवा पुलिस ने अपने साथ रखा था. एसपी कुमार गौरव के निर्देश के बाद पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने सअनि अनोज ओझा के साथ सुदामा को ट्रेन की मदद से कटनी रेलवे जंक्शन तक पहुंचाया. यहां पाली थाना के पुलिस अधिकारी व जवान सुदामा को लेने पहुंचे थे. चदंवा पुलिस ने सुदामा को पाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस की इस पहल के बाद भटका युवक अपने परिवार से मिल पाया. ज्ञात हो कि सोमवार को एनएच-75 स्थित देवनद के समीप पलामू ढाबा के संचालक सुमित कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की थी. घर के भटका सुदामा नग्न अवस्था में ढाबा पहुंचा था. उसकी हालत देखकर सुमित ने पहले कपड़े उपलब्ध कराये, उसे भोजन कराया. उन्होंने मामले की जानकारी मीडिया कर्मी मनोज मेहता व सुमित कुमार को दी थी. मीडियाकर्मियों ने भटके युवक से बातचीत की. उसके परिजनों से संपर्क किया था. बेटे की खबर मिलते ही उसकी मां ने पाली थाना जाकर सूचना दी थी. इसके बाद उसे चंदवा पुलिस अपने संरक्षण में थाना ले गयी थी. यहां से उसे पाली पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel