9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार नाम बदलने की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए विवाद खड़ा कर रही है : पूर्व मंत्री

केंद्र सरकार नाम बदलने की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए विवाद खड़ा कर रही है : पूर्व मंत्री

लातेहार ़ जिला समाहरणालय के समीप शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में धरना का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री सह झामुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने कहा कि केंद्र सरकार अब मनमानी पर उतर आयी है और नाम बदलने की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए अनावश्यक विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यह देश की धर्मनिरपेक्षता पर खतरा तो है ही साथ ही विपक्ष की आवाज को खामोश करने और महात्मा गांधी के आदर्शों को मौन करने का एक षड्यंत्र भी है. अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कहा कि राज्य भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. क्योंकि यह योजना का नामकरण नहीं बल्कि महात्मा गांधी के विचारों पर प्रश्न चिह्न खड़ा करना है. उन्होंने कहा यह भाजपा की पुरानी मानसिकता रही है. मौके पर जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव, मनोज यादव, शमशुल होदा, राजेंद्र लोहरा, जीरा देवी, ममता सिंह, इनायत करीम, पप्पन खान, मोहन गंझू, सुदामा प्रसाद, रीना उरांव, सुशील कुमार यादव, शीतमोहन मुंडा, मनोज यादव, कामेश्वर भोक्ता, मनोज चौधरी, प्रदीप गंझू, राजेंद्र भोक्ता, विजय भगत, आर्सेन तिर्की, संजय उरांव, तौकीर मियां, अहद खान, सकिंदर बाड़ा, परवेज आलम, रोहित अग्रवाल, अश्विनी कुमार मिश्रा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद एसी को मांग पत्र सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel