12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी पंचायतों में तय तिथि पर लगेगा शिविर, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

सभी पंचायतों में तय तिथि पर लगेगा शिविर, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

बारियातू़ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार पासवान ने की. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड कीेसभी नौ पंचायतों में निर्धारित तिथि पर शिविर लगाये जायेंगे. इसकी सफलता की जिम्मेदारी सभी संबंधित कर्मियों की है. उन्होंने जनवितरण प्रणाली (जविप्र) दुकानदारों को निर्देश दिया कि सभी मद का खाद्यान्न समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित करें. साथ ही जिन कार्डधारकों का ई-केवाइसी लंबित है, उनका कार्य 10 दिसंबर तक हर हाल में पूरा किया जाये. बीडीओ ने कहा कि दुकानदार लाभुकों के साथ बेहतर व्यवहार बनाये रखें और वितरण कार्य में लापरवाही न करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुखिया राजीव भगत, केदार गंझू, सुरेश उरांव, शांति देवी, रानो देवी, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार, पंचायत सचिव राजेश यादव, जविप्र दुकानदार मो. शोएब, कुंवर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, गौतम सिंह, महेश पासवान, शेखर यादव, उदय कुमार, नरसिंह सिंह, गणेश राणा, रोजगार सेवक राहुल राज सहित कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे. झारखंड स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम

बरवाडीह. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर झारखंड जलछाजन योजना के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा प्रखंड के कुचिला पंचायत स्थित महताब अंसारी के तालाब परिसर के आसपास पौधरोपण किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और जल-संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने का आह्वान किया. मौके पर मुखिया सतरोहन सिंह, अनिल प्रसाद, अजीत कुमार, गौतम कुमार, कृष्णा प्रसाद, बाबूचंद सिंह व अशोक सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel