20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठित होकर दिया जा सकता है समाज को एक नयी दिशा : विधायक

संगठित होकर दिया जा सकता है समाज को एक नयी दिशा : विधायक

बेतला. बेतला में आयोजित प्रांतीय यादव महासभा का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए संगठित होकर काम करने की जरूरत है. संगठित होकर ही समाज को एक नयी दिशा दी जा सकती है. इसके लिए शिक्षित होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यादव महासभा का प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान यादव समाज के उत्थान के लिए पूरी एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया गया. वहीं, सरकार से अपने हक और अधिकार की मांग करने की रणनीति बनायी गयी. मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रो मीरा राय, संयोजक बृंद बिहारी प्रसाद यादव, लातेहार जिला अध्यक्ष मोहर सिंह यादव, पलामू जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, गढ़वा जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद यादव, दारोगी यादव, सिद्धार्थ घोष, अनिता यादव, रमेश प्रसाद यादव, सुरेश गोप, सुनीता गोप, रंजन यादव, डाॅ रूबी कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे. वन पट्टा के अभिलेख की जांच को लेकर शिविर आज

लातेहार. जिला मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को वन पट्टा के अभिलेख की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में जिले के बारियातू अंचल के वन पट्टा के अभिलेखों की जांच होगी. इसमें राजस्व कर्मचारी, वन कर्मी व वन समिति के अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधान शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel