फोटो : 16 चांद 8 : जंगल में मिला शव, पंचनामा करती पुलिस. प्रतिनिधि चंदवा : कामता पंचायत के बेलवाही गांव में मंगलवार को सनसनी फैल गयी, जब ढुलवाबर-तेतरकोना जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान गांव निवासी गोपी गंझू (35 वर्ष) पिता स्व. पुटुल गंझू के रूप में हुई. गोपी पेशे से राजमिस्त्री था और पिछले बुधवार से घर से लापता था. मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण लकड़ी चुनने जंगल गये थे. वहीं उन्हें शव दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत गांववालों को सूचना दी और बाद में चंदवा थाना को खबर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुअनि ललन सिंह, सअनि रामप्रसाद राम और चौकीदार संतोष प्रजापति ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. गांव में दहशत का माहौल शव मिलने की खबर से गांव में दहशत का माहौल बन गया. मृतक की पत्नी रजनी देवी और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया. रजनी देवी ने आशंका जतायी कि प्रेम प्रसंग के कारण उनके पति की हत्या की गई है. संदेह है कि कहीं और हत्या कर शव को जंगल में लाकर पेड़ से लटकाने का प्रयास किया गया, जो असफल रहा और शव को वहीं फेंक दिया गया. मृतक की पत्नी ने मंगलवार को ही अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची थी. आवेदन देने के कुछ ही घंटों बाद शव मिलने की सूचना मिली. गोपी अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. बच्चों की परवरिश को लेकर परिजन चिंतित हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. घटना पर कामता मुखिया नरेश भगत और पंसस अयुब खान ने संवेदना व्यक्त की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

