लातेहार.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 पर पतकी पिकेट के समीप टैंकर और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. उसकी पहचान मनिका निवासी धीरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई. धीरेंद्र ने बताया कि वह बाइक से मनिका होते हुए लातेहार जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हेलमेट की वजह से उसे गंभीर चोट नहीं आयी. सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज हुआ. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.बाइक से गिरकर युवक घायल
बालूमाथ. बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर शनिवार को बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान डबलू उरांव पिता लिट्टू उरांव (ग्राम बिशुनपुर, बालूमाथ) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार डबलू बिशुनपुर स्थित अपने घर से किसी निजी कार्य से बालूमाथ गया था. वहां से लौटने के दौरान बसिया डैम के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ.
जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास
बालूमाथ. प्रखंड के गेरेंजा गांव निवासी प्रसाद यादव ने शनिवार को अपनी पत्नी से विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. प्रसाद यादव की पत्नी ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्होंने जमकर शराब पी थी. इसी को लेकर उनमें विवाद हुआ था. गुस्से में आकर उन्होंने कीटनाशक खा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है