13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी का आयोजन

शहर के धर्मपुर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर के श्री कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में शनिवार को भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

लातेहार. शहर के धर्मपुर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर के श्री कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में शनिवार को भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य ओंकार नाथ सहाय, इस्कॉन के कथावाचक रवि प्रभु व संतोष प्रभु के द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रभु ने कहा कि विद्या मंदिर संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विख्यात है तथा भगवद्गीता एक प्रमाणिक ग्रंथ है. जिसे प्रत्येक विद्यार्थी को अवश्य पढ़ना चाहिए. प्रतियोगिता में कक्षा 8 (ए) की छात्रा श्रेया राज ने प्रथम स्थान, कक्षा 6 (बी) की आरुषि कुमारी ने द्वितीय स्थान व दीक्षा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके बाद सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विवेक, रविंदर साहू, सुरेश, मधु, उपासना, राकेश, धर्मप्रकाश, राधेश्याम, गोपाल व सलमान समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सड़क दुर्घटना में पुजारी घायल, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना प्रतिनिधि चंदवा. एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कइलाखांड़ गांव के समीप स्थित वन शक्ति मंदिर के पुजारी जितेंद्र पाठक शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार श्री पाठक वनशक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपने मोपेड से चंदवा स्थित घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में पहले से खड़े एक स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने अचानक वाहन का दरवाजा खोल दिया. इससे श्री पाठक वाहन के गेट से टकराकर सड़क पर गिर गये. उनके कंधे में गंभीर चोट लगी थी. उसी स्कॉर्पियो वाहन चालक ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. बताते चलें कि उनके कंधे की समीप की हड्डी टूट गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग उनके आवास में पहुंचकर उनका कुशल क्षेम पूछ रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel