फोटो : 22 चांद 1 : जानकारी देते नुक्कड़ नाटक की टीम व उपस्थित अधिकारी. प्रतिनिधि बारियातू. लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत चार मुहान फुटानी चौक के समीप अफीम (पोस्ता) व गांजा की खेती पर रोक लगाने तथा इसके दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान कर रहे थे. मौके पर अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी भी मौजूद थी. नुक्कड़ नाटक की टीम ने नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. बताया कि पोस्ता व गांजा की खेती कानूनन अपराध है. इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है. नाटक के माध्यम से बताया कि नशे की लत युवाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार व समाज से दूर कर उनके भविष्य को नष्ट कर देती है. थाना प्रभारी श्री पासवान ने ग्रामीणों से कहा कि नशापान पर रोक लगाने को लेकर लगातार अभियान जारी है. अवैध नशीली फसलों की खेती करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों से अपील की कि ऐसी खेती ना करें, यदि कहीं इस तरह की गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. सीओ कोकिला कुमारी ने कहा कि नशा व नशे की खेती दोनों समाज के लिये दुश्मन है. इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है. सरकार व प्रशासन लगातार जागरूकता व नियंत्रण अभियान चला रही है, ताकि समाज इससे दूर हो सके. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की. इस अभियान में सहयोग की बात कही. मौके पर एसआई अनूप कुमार, एएसआई सुनील कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

