महुआडांड़. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के निजी कोष से गुरुवार को प्रखंड के ओरसापाठ पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान पंचायत के विभिन्न बूथों के लगभग 100 जरूरतमंदों और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण का कार्य मुख्य रूप से प्रखंड के पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह एवं पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नेताओं ने कहा कि सांसद श्री सिंह क्षेत्र के गरीबों और असहायों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने अपने निजी कोष से यह राहत सामग्री भेजी है ताकि कोई भी गरीब ठंड से परेशान नहीं हो. मौके पर ओरसा पंचायत के बूथ अध्यक्ष उदय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

