18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में आर्यन सहाय का चयन

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में आर्यन सहाय का चयन

बरवाडीह. प्रखंड के चमरडीहा निवासी तथा संकुल साधन सेवी अजित सहाय के पुत्र आर्यन सहाय का चयन राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुआ है. वर्तमान में आर्यन प्रखंड स्थित संत क्लारेट स्कूल का छात्र है. आर्यन की माता नीता सहाय प्रखंड के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. आर्यन के चयन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने आर्यन को बधाई दी है. इस दौरान जिप सदस्य संतोषी शेखर आर्यन के आवास पहुंचीं और उसे मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दीं. मौके पर उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रखंड के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. आर्यन सहाय ने बताया कि उन्होंने नेतरहाट प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं घर पर नियमित अध्ययन के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि उनका सपना भविष्य में आइएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है. इस अवसर पर आर्यन के बड़े पिता मनोज सहाय एवं बिनु सहाय ने भी उसे बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सांसद के निजी कोष से किया कंबल का वितरण

महुआडांड़. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के निजी कोष से गुरुवार को प्रखंड के ओरसापाठ पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान पंचायत के विभिन्न बूथों के लगभग 100 जरूरतमंदों और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण का कार्य मुख्य रूप से प्रखंड के पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह एवं पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नेताओं ने कहा कि सांसद श्री सिंह क्षेत्र के गरीबों और असहायों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने अपने निजी कोष से यह राहत सामग्री भेजी है ताकि कोई भी गरीब ठंड से परेशान नहीं हो. मौके पर ओरसा पंचायत के बूथ अध्यक्ष उदय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel