11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरवाडीह स्टेशन पर संतरा गाछी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली स्वीकृति

बरवाडीह स्टेशन पर संतरा गाछी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली स्वीकृति

लातेहार. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से जिला के विभिन्न स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है. सांसद द्वारा उठाये गये इस महत्वपूर्ण कदम से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला मंत्री अमलेश सिंह ने बताया कि संतरा गाछी एक्सप्रेस का ठहराव बरवाडीह स्टेशन पर स्वीकृत हो गया है. इसी प्रकार पलामू एक्सप्रेस का ठहराव छिपादोहार स्टेशन पर किया जायेगा. इन ठहरावों के लागू होने से जिले के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सहूलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि संतरा गाछी एक्सप्रेस का ठहराव लातेहार स्टेशन में कराने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा पलामू एक्सप्रेस और शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव रिचुघूटा स्टेशन पर करने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है. बहुत जल्द इन दोनों ट्रेनों का ठहराव भी स्वीकृत हो जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने बताया कि यह सांसद श्री सिंह की दूरदर्शिता और जनता की सुविधा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है. बहुत जल्द इन ठहरावों के औपचारिक उद्घाटन की तिथि घोषित की जायेगी. रिगड़ीटांड़ में लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों को मिली बिजली संकट से राहत महुआडांड़. विधायक रामचंद्र सिंह की पहल पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अंबाटोली पंचायत के रिगड़ीटांड़ टोली में सौ केबी के दो ट्रांसफार्मर व पोल लगाये गये. बुधवार को इसका उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, उपप्रमुख अभय मिंज, मुखिया रोशनी कुजूर, अजीत पाल कुजूर व रामनरेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. ज्ञात हो कि रिगड़ीटांड़ के ग्रामीण लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे. जिला कांग्रेस आदिवासी अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर ने बताया कि लगातार संघर्ष के बाद इस मोहल्ले के 70 से 80 घरों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित हुई है. कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ने कहा कि पार्टी सदैव जनहित कार्यों में आगे रहती है और जनता की सेवा के लिए तत्पर है. वहीं, ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले वे दूर के खंभे से बांस के सहारे तार खींचकर घरों तक बिजली लाते थे, जिस पर प्रत्येक घर को दो से तीन हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ता था. अब इस समस्या से उन्हें राहत मिली है. उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह व जनप्रतिनिधियों के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel