लातेहार ़ परिवहन विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर झारखंड में तीन से नौ नवंबर तक साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिले में भी उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल द्वारा इस साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. श्री मंडल ने सभी वाहन चालकों से सड़क पर निर्धारित गति सीमा पर ही वाहन चलाने की अपील की है. शुक्रवार को रांची-चतरा एनएच- 22 पर मकईयटांड़ पुलिस पिकेट बालूमाथ के पास जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में दो पहिया, तीन पहिया और भारी वाहन चालकों के वाहनों पर स्पीड लिमिट के पंपलेट लगाये गये. इस दौरान श्री मंडल ने सड़क सुरक्षा की जानकारी वाहन चालकों को दी. सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवीर ने वाहन चालकों को तेज रफ्तार से अपने वाहन का परिचालन नहीं करने एवं सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. वाहन चालकों के बीच पंपलेट बांटा गया और स्पीड लिमिट का स्टीकर लगाकर उन्हें जागरूक किया गया. कई वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. मौके पर मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार समेत जिला सड़क सुरक्षा सेल के सभी सदस्य एवं पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

