34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लातेहार मॉब लिंचिंग मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार, पंचायत लगाकर हुई थी पिटाई, जानें क्या है मामला

थाना क्षेत्र अंतर्गत खपिया निवासी दिनेश सिंह उर्फ दिनू सिंह (पिता- रामवृत सिंह) पर अवैध संबंध के आरोप के बाद हेसातू गांव में पंचायत लगाकर बेरहमी से पिटाई की गयी थी

थाना क्षेत्र अंतर्गत खपिया निवासी दिनेश सिंह उर्फ दिनू सिंह (पिता- रामवृत सिंह) पर अवैध संबंध के आरोप के बाद हेसातू गांव में पंचायत लगाकर बेरहमी से पिटाई की गयी थी, जिससे दिनेश सिंह की मौत हो गयी थी. मौत के बाद मृतक की पत्नी सुरजमनी देवी ने हेरहंज थाना में आवेदन देकर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

हेरहंज थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत मुखिया पति सोहराई सिंह, सूरजदेव सिंह, संतोष सिंह, बिहारी सिंह, लालकेश्वर सिंह, रामपृत सिंह, दशरथ सिंह, रामनाथ सिंह, राजकुमार सिंह व रामदास सिंह (सभी ग्राम हेसातू, हेरहंज) के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी था.

इनमें से चार नामजद अभियुक्तों को शनिवार 12 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. छह नामजद फरार चल रहे थे. इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार ने बुधवार को हेरहंज थाना में प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में छह आरोपी फरार थे. सभी को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस कांड के सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गयी है. इस कांड का अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को संतोष सिंह (पिता- स्व मिट्ठू सिंह), रामप्रीत सिंह (पिता- करम सिंह), लालकेश्वर सिंह (पिता- झगड़ सिंह), रामदास सिंह (पिता- स्व ननकू सिंह), बिहारी सिंह (पिता- स्व गोला सिंह उर्फ भोला सिंह) व रामनाथ सिंह (पिता- गुजर सिंह) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अभियान में जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें