7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वदलीय समिति ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

प्रखंड अंतर्गत हो रहे हैं मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ सर्वदलीय समिति ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है.

मनिका. प्रखंड अंतर्गत हो रहे हैं मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ सर्वदलीय समिति ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. मौके पर उपस्थित सुरेंद्र पासवान ने कहा कि प्रखंड में 15 पंचायत है, जबकि मनरेगा द्वारा संचालित योजना मनमानी तरीका से जिस पंचायत में बिचौलिए हावी है, उसी पंचायत में अधिक स्वीकृत की जाती है. जबकि सभी पंचायत का भागीदारी बराबर होनी चाहिए. श्री पासवान ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा द्वारा एससीटी योजना की स्वीकृति हुई है. जिसमें प्रखंड के जुंगूर, नामुदाग, बड़काडीह, मटलोंग, पल्हेया, दुंदु, बरवैया कला, पंचायत में एक भी एससीटी योजना नहीं हुई है और 356 योजना की स्वीकृति हो गयी है. जबकि सभी पंचायत में बराबर योजना स्वीकृत होनी चाहिए. सर्वदलीय समिति द्वारा 356 योजना को स्वीकृत कर पुनः ग्राम सभा कराकर सभी पंचायत में बराबर योजना स्वीकृत करने की मांग की गयी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर वाड़ा, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राय, राजद नेता जितेंद्र प्रसाद यादव, रामसेवक उरांव व सिकेश्वर राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

भूमि संबंधी मामला निबटाने की अपील

हेरहंज. झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उपप्रमुख सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष विजय उरांव कर रहे थे. यहां अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया. लोगों ने अधिकारी से भूमि संबंधी मामले निबटाने की अपील की. इस पर अंचलाधिकारी श्री दुबे ने भरोसा दिलाया कि भूमि संबंधी मामले प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किये जायेंगे. पारदर्शिता व जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी कार्य किये जायेंगे. उन्होंने आम लोगों से प्रशासन को सहयोग देने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गीता देवी, प्रखंड सचिव भोला कुमार यादव, कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह, संगठन सचिव मो. सलमान अंसारी, उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, एसटी मोर्चा अध्यक्ष फूलदेव सिंह, युवा मोरचा अध्यक्ष रॉकी कुमार लोहरा, पंचायत अध्यक्ष (सेरनदाग) सुरेश यादव, चिरू पंचायत अध्यक्ष मो. मतिम अंसारी, फुलवा गंझू, बिगन उरांव, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष गेंदिया देवी, महिला मोर्चा सचिव सिलबिना एक्का समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel