मनिका (लातेहार) : अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने मनिका प्रखंड की नामुदाग पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकडीह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बेंच और डेस्क की गुणवत्ता की जांच की. बेंच व डेस्क निर्धारित वजन से कम पाया गया.
विद्यालय के अधिकांश छात्र छुट्टी से पहले ही घर चले गये थे. इस पर एसडीएम श्री रंजन ने प्रधानाध्यापक निर्मल राम को कड़ी फटकार लगाई. एसडीएम ने घटिया बेंच डेस्क आपूर्ति समेत अन्य कर्मियों को लेकर प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद व दीपक कुमार उपस्थित थे.