Advertisement
डीसी ने दिया नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश
लातेहार : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. हेरहंज के घुर्रे ग्राम निवासी रविकांत जायसवाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए दखल भूमि का गैर कानूनी तरीके […]
लातेहार : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
हेरहंज के घुर्रे ग्राम निवासी रविकांत जायसवाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए दखल भूमि का गैर कानूनी तरीके से चिह्नित करने की शिकायत करते हुए स्थल परिवर्तन करने की मांग की. उपायुक्त ने इस पर अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन कराये जाने से संबंधित आवेदनों पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी का नामांकन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना चौक लातेहार की एक महिला ने अपने पति के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग की गुहार लगायी.
इस पर उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को महिला से सभी आवश्यक कागजात लेकर आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया पूरी कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में राजदेव सिंह एवं बिरजू गंझू द्वारा वनपट्टा की मांग किये जाने पर उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को नियमानुसार वनपट्टा स्वीकृत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में आये कई आवेदनों पर आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर डीएसओ शैल प्रभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे,डीइओ मसूदी टुड्डू एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement