Advertisement
शिक्षकों की वरीयता सूची प्रकाशित
लातेहार : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर शिक्षकों के वरीय वेतनमान एवं प्रवरण कोटि के वेतनमान पाने वाले योग्य शिक्षक व शिक्षिकाओं की वरीयता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार के सूचना पट में प्रकाशित की गयी है. […]
लातेहार : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर शिक्षकों के वरीय वेतनमान एवं प्रवरण कोटि के वेतनमान पाने वाले योग्य शिक्षक व शिक्षिकाओं की वरीयता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार के सूचना पट में प्रकाशित की गयी है. उन्होंने बताया कि यदि सूची में किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य के साथ एक सप्ताह के अंदर शिकायत दर्ज करने की अपील की गयी है.
सीएनटी-एसपीटी का विरोध, निकाली रैली
बालूमाथ. सीएनटी व एसपीटी के विरोध में बुधवार को बालूमाथ, बारीयातु, व हेरहंज प्रखंड के आदिवासियों ने पचफेड़ी से रैली निकाली. इसके बाद ब्लॉक के समीप केरवाबर में आयोजित सभा की अध्यक्षता जगदिश उरांव ने की. मौजूद पूर्व विधायक देव कुमार धान ने कहा की हमलोगो के हाथ से यदि जमीन चली गयी तो हमारी संस्कृति भी चली जायेगी.
कहा की सरकार के इस मंसूबे को कभी भी पुरा नहीं होने देंगे. झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संयोजक प्रेम शाही मुंडा ने कहा की आरएसएस व बजरंग दल भी भाजपा के साथ मिलकर झारखंड के आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने साजिश कर रही है. मौके पर सोहराई भगत, प्रभुदयाल उरांव, जॉर्ज मनी पोली, दिगम्बर भगत, प्रेम गंझु, ने भी सम्बोधीत कर सीएनटी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इस रैली में लल्लु उरांव, नेहरू भगत, संतोष उरावं, तेतर उरीांव, सोमर उरांव व अन्य मौजूद थे.
विद्यालय चलें-चलायें अभियान का शुभारंभ
महुआडांड. महुआडांड प्रोजेक्ट राजकीय उच्च विद्यालय भवन में विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2017 का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अनीस ने किया.
उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन बच्चों का स्कूल में नामांकन करवाना जरूरी है. प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी सविंद्र नायक ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं से आग्रह करते हुए कहा कि प्रखंड में हर घर जाकर बच्चों का नामांकन लें. मौके पर चंद्रशेखर गुप्ता, मो इसमाइल व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement