Advertisement
प्रमुख की पहल पर बोलेरो से छात्राएं नेतरहाट रवाना
छात्राओं को ले जाने के लिए की गयी थी कमांडर की व्यवस्था चंदवा. कस्तूरबा विद्यालय चंदवा भी इन दिनों राजनीति का अड्डा बन गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण के लिए करीब दर्जन भर छात्राओं को नेतरहाट जाना था. स्कूल की ओर से पहले तो छात्राओं को ले जाने […]
छात्राओं को ले जाने के लिए की गयी थी कमांडर की व्यवस्था
चंदवा. कस्तूरबा विद्यालय चंदवा भी इन दिनों राजनीति का अड्डा बन गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण के लिए करीब दर्जन भर छात्राओं को नेतरहाट जाना था. स्कूल की ओर से पहले तो छात्राओं को ले जाने के लिए कमांडर गाड़ी की व्यवस्था की गयी थी. प्रमुख नवाहिर उरांव ने इसका विरोध किया. कहा कि इस तपती गरमी में एक कमांडर पर 13-14 छात्राएं कैसे नेतरहाट तक जा पायेंगी. प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद कमांडर गाड़ी के बजाये बोलेरो वाहन से छात्राएं नेतरहाट रवाना हुईं.
इस संबंध में प्रभारी वॉर्डेन ममता कुमारी टाल-मटोल जवाब देती दिखी. प्रभारी वार्डेन से इस संबंध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि कमांडर से सिर्फ सामान जायेगा. छात्राएं बोलेरो से जायेंगी. आनन-फानन में दो बोलेरो की व्यवस्था की गयी. ममता कुमारी ने कहा कि वह प्रभार में है. रंजू गुप्ता बतौर वार्डेन कार्यरत है. मंगलवार को वे विद्यालय पहुंचेगी. वाहन पहले से ही बूक किये गये थे. इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. विद्यालय परिसर में एक छात्रा चावल धोती दिखी. जबकि यहां दो रसोइयां कार्यरत है. इस संबंध में वार्डेन रंजू गुप्ता से बात नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement