Advertisement
बैंक कर्मी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया 10 दिनों में लूटकांड का खुलासा लातेहार : नौ मार्च को सेंट्रल बैंक की मुरूप स्थित अल्ट्रा स्मॉल ब्रांच के लिए रुपये ले जा रहे बैंकिंग कोरेसपोंडेंट विकास कुमार सिंह से लूटपाट के दो आरोपी चंद्रिका गंझू (ओल्हेपाट, झाबर, बालूमाथ) एवं मो तौफीक आलम (मुरूप, लातेहार) को गिरफ्तार कर लिया गया है. […]
पुलिस ने किया 10 दिनों में लूटकांड का खुलासा
लातेहार : नौ मार्च को सेंट्रल बैंक की मुरूप स्थित अल्ट्रा स्मॉल ब्रांच के लिए रुपये ले जा रहे बैंकिंग कोरेसपोंडेंट विकास कुमार सिंह से लूटपाट के दो आरोपी चंद्रिका गंझू (ओल्हेपाट, झाबर, बालूमाथ) एवं मो तौफीक आलम (मुरूप, लातेहार) को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पीयूष शुक्ला ने सदर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. ज्ञात हो कि विकास कुमार सिंह से अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर 76000 रुपये समेत लैपटाप, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिये थे. श्री शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार चंद्रिका गंझू के पास लूटे गये दो मोबाइल फोन एवं तौहिद के पास घटना में प्रयोग किया गया एक मोबाइल बरामद किया गया है.
पुलिस ने इस लूट कांड में प्रयुक्त बोलेरो (जेएच 01 बीके-2040) को भी अपराधियों के निशानेदही पर बरामद कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि उन्होंने रुपये खर्च कर दिये. एसडीपीओ श्री शुक्ला ने बताया कि इस घटना में कुल पांच लोग शामिल थे. अन्य तीन की भी पहचान कर ली गयी है, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, चंदवा के एसआइ सतेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी सतीश कुमार, शहदेव महतो एवं चौकीदार अफजल अंसारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement