नेतरहाट विद्यालय के लापता छात्र राहुल रौशन का शव खाई में मिला, जांच जारी

लातेहार : प्रतिष्ठित नेतरहाट विद्यालय के लापता छात्र राहुल रौशन का शव बुधवार शाम 90 डिग्री नामक खाई से मिला है. वह पिछले चार दिनों से लापता था और नौवीं कक्षामेंपढ़ता था. आरंभिक तौर पर यह कहा जा रहा है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ जंगल घूमने गया था और फोटो खींचने के […]
लातेहार : प्रतिष्ठित नेतरहाट विद्यालय के लापता छात्र राहुल रौशन का शव बुधवार शाम 90 डिग्री नामक खाई से मिला है. वह पिछले चार दिनों से लापता था और नौवीं कक्षामेंपढ़ता था. आरंभिक तौर पर यह कहा जा रहा है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ जंगल घूमने गया था और फोटो खींचने के क्रम मेंखाईमें गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि मामले की सभी बिंदु पर जांच की जा रही है, ताकि सच सामने आ सके.
मालूमहो कि शनिवार को मीडिया में यह खबर आयी थीकि राहुलरौशन स्कूल में नहीं है. परिजनों की बहुत कोशिश के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आखिरी बार उस छात्र को नेतरहाट विद्यालय के परिसर में ही देखा गया था. छात्रविद्यालयके किशोर आश्रम में रहता था.
इस मामले में नेतरहाट थाने में विद्यालय के प्रिंसिपल ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. राहुल सिन्हा की बहन सुरभि सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में पूर्व में कहा था कि उन लोगों की बहुत कोशिश के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिल रही है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधनपर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










