जनता दरबार में सुनी गयी शिकायतें
लातेहार. समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में सदर प्रखंड के लेधपा निवासी फुलेश्वरी देवी ने आवेदन देकर भारतीय स्टेट बैंक की रेलवे स्टेशन शाखा पर […]
लातेहार. समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में सदर प्रखंड के लेधपा निवासी फुलेश्वरी देवी ने आवेदन देकर भारतीय स्टेट बैंक की रेलवे स्टेशन शाखा पर ऋण नहीं देने का आरोप लगाया.
इस पर श्री भगत ने अग्रणी शाखा बैंक प्रबंधक को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. मनिका निवासी हरिचरण मांझी ने आवेदन देकर बेड रेस्ट पर रह कर भी वनांचल ग्रामीण बैंक मनिका में काम-काज करते रहने के बावजूद वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर डीआरडीए डायरेक्टर ने मनिका अंचलाधिकारी को जीवनयापन भत्ता के भुगतान के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लातेहार की अनुसेविका फुलकुमारी तेलरा ने अक्तूबर 2016 से अब तक का वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत की. जनता दरबार में आवास, मुआवजा, पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य चिकित्सा सहयोग से संबंधित कई मामले आये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










