ePaper

हर बीपीएल परिवार को मिलेगी एलपीजी: उपायुक्त

2 Nov, 2016 7:28 am
विज्ञापन
हर बीपीएल परिवार को मिलेगी एलपीजी: उपायुक्त

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उदघाटन 120 लाभुकों के बीच वितरित किया गया एलपीजी कनेक्शन लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के हर बीपीएल परिवार को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. शहर के मत्स्य हेचरी स्थित सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते […]

विज्ञापन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उदघाटन
120 लाभुकों के बीच वितरित किया गया एलपीजी कनेक्शन
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के हर बीपीएल परिवार को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. शहर के मत्स्य हेचरी स्थित सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के हर एक बीपीएल परिवार को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. हर बीपीएल अपने नजदीकी गैस वितरक के पास आवेदन करें.
उन्होंने सावधानी पूर्वक गैस का प्रयोग करने की अपील ग्रामीणों से की. इससे पहले उपायुक्त श्री गुप्ता, मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, निदेशक संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मनिका विधायक हरिकृष्णा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वकांक्षी योजना है.आज भी गांवों में ग्रामीण लकड़ी एवं गोयठा से चूल्हा जलाते हैं. इन चूल्हों से निकलते धुआं से ग्रामीणों को कई प्रकार की बीमारियां होती है. रसोई गैस के प्रयोग से ग्रामीणों को इससे निजात मिलेगी. वहीं लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि रसोई गैस के प्रयोग से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि एलपीजी वितरण में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की एक महत्वकांक्षी योजना है और इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलना चाहिए.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर ने अतिथियों का स्वागत किया और योजना का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की. वहीं भारत पेट्रालियम गैस कंपनी के जिला नोडल अधिकारी सूरज वैद्य ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी आर चौबे, अंचलाधिकारी ललन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर मुंडा, सच्चिदानंद किशोर, सतीष दुबे, साक्षी गैस के मोबेल टोप्पो, अनूप खाखा, सूर्यांश गैस एजेंसी के संत कुमार गुप्ता (टिंकू) व खाटू श्याम गैस एजेंसी के ओम सिंह, गणपति गैस के नंदलाल प्रसाद आदि उपस्थित थे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कुजूर ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा 120 बीपीएल धारियों के बीच एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar