पुलिस ने भीड़ पर हवाई फायरिंग की
ग्रामीणों ने बस रोक कर किया हंगामा हेरहंज (लातेहार) : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) पथ स्थित हुंबू पुलिस पिकेट के सामने सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. लाठी-डंडे से लैस लोगों ने सुबह नौ बजे वहां से गुजर रहे श्री राम यात्री बस को रोक कर ड्राइवर के गेट का शीशा तोड़ डाला. कंडक्टर व ड्राइवर ने […]
ग्रामीणों ने बस रोक कर किया हंगामा
हेरहंज (लातेहार) : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) पथ स्थित हुंबू पुलिस पिकेट के सामने सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. लाठी-डंडे से लैस लोगों ने सुबह नौ बजे वहां से गुजर रहे श्री राम यात्री बस को रोक कर ड्राइवर के गेट का शीशा तोड़ डाला. कंडक्टर व ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस पिकेट में घुस कर जान बचायी.
भीड़ हिंसा पर उतारू थी. उत्तेजित लोग पुलिसकर्मियों से भी उलझ गये. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने एक चक्र हवाई फायरिंग की. तब जाकर स्थिति काबू में हुई. हेरहंज थानेदार विनय कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों को बमुश्किल शांत किया. रांची से पांकी जा रही श्री राम बस को वापस रांची की ओर रवाना कर दिया. थानेदार विनय कुमार सिंह ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने एक चक्र हवाई फायरिंग की.
युवक की मौत हुई थी
आठ फरवरी को रांची से पांकी जा रही श्री राम यात्री बस (जेएच 0 1 एबी 6177) की चपेट में आने से बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ पर बाइक सवार शोएब खान (20) की मौत हो गयी थी. परिजनों ने नौकरी व मुआवजा की मांग भी की थी, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










