चंदवा : बुधवार की शाम एनएच 99 स्थित कुजरी गांव के समीप एक बोलेरो ने ठेला गाड़ी समेत दंपती को धक्का मार दिया. इससे पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. प्रभारी डॉ नीलिमा ने दोनों का उपचार किया. जसमतिया देवी (37 वर्ष) का एक पैर टूट गया.
उसके पति बिशेश्वर साव (41 वर्ष) खबर लिखे जाने तक अचेत है. उसकी आंख में गंभीर चोट है. दोनों को उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार दंपति ठेला पर खाने का सामान बेचते थे. बुधवार की शाम ठेला लेकर दंपती कुजरी कामता स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में चंदवा से बालूमाथ जा रहे सफेद रंग की बोलेरो (नंबर 8517) ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोग एकजुट हुए. शाम 7.30 बजे से घटनास्थल पर एनएच 99 को जाम कर दिया. चंदवा पुलिस द्वारा समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद जाम हट पाया.