Advertisement
बाल विकास का कार्य हो रहा है प्रभावित
गारू : गारू प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का पद तीन वर्षों से खाली रहने के कारण समेकित बाल विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है़ प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नहीं रहने से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति दयनीय हो गयी है़ गारू प्रखंड में 81 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते हैं. मगर […]
गारू : गारू प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का पद तीन वर्षों से खाली रहने के कारण समेकित बाल विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है़ प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नहीं रहने से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति दयनीय हो गयी है़
गारू प्रखंड में 81 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते हैं. मगर इनमें से अधिकांश केंद्रों से बच्चे व धात्री माताओं को समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. बरवाडीह के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी माया रानी के पास गारू का भी अतिरिक्त प्रभार है.
पिछले दिनों जिले के डीपीओ एनके झा ने प्रखंड के कार्रवाई गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पायी थी़ केंद्र के निरीक्षण के दौरान सेविका के अलावा लाभान्वित बच्चे भी गायब थे. ग्रामीणों ने सेविका पर पोषाहार नहीं देने का आरोप लगाया था़
प्रखंड में पदस्थापित कर्मियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के भ्रमण व निरीक्षण की खानापूर्ति की जाती है. वहीं प्रभारी परियोजना पदाधिकारी द्वारा एक भी केंद्र का भ्रमण व निरीक्षण नहीं किया जाता है़ जिले के डीपीओ एनके झा ने बताया कि गारू में आंगनबाड़ी केंद्राें की स्थिति बहुत ही खराब है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement