बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत एनएच 99 स्थित मकईयाटांड़ के समीप मंगलवार को लातेहार एसपी अनूप बिरेथरे ने मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट का उदघाटन किया. श्री बिरथरे ने कहा कि लातेहार जिला में सरयू, ओरैया, नगर, मकईयाटांड़ जैसे जगह पर पुलिस पिकेट स्थापित होने से विकास की गति तेज होगी.
बालूमाथ थाना क्षेत्र के मनातु में शीघ्र ही पुलिस पिकेट स्थापित किया जायेगा. पुलिस का मकसद है, क्षेत्र को भय से मुक्त कराना. उन्होंने कहा कि अपराधी व उग्रवादियों को बक्शा नहीं जायेगा.
जगह जगह पुलिस पिकेट स्थापित होने से टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के काम में आ रही बाधा समाप्त हुई व कार्य में लगे सभी कर्मचारी भय मुक्त हैं. बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरा चमातु में दो तीन माह के अंदर मगध कोलियरी चालू हो जायेगी, जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
इस अवसर पर एएसपी अभियान मनीश भारती, पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी अजय कुमार, रेलवे के सहायक मुख्य अभियंता, बिनोद कुमार, टोरी शिवपुर रेल लाइन के मुख्य प्रबंधक एक मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी शंकर रेडी, वेंकटेस प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.